भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजयुमो की तरफ से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें 15 अगस्त को 10 किमी व 5 किमी दौड़ का कराने का निर्णय लिया गया। पिथौरागढ़ में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने बताया कि 15 अगस्त को भारत आजादी के 75 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है जिसके तहत प्रत्येक जिले में दौड का आयोजन किया जा रहा है। मेरा संकल्प-देश के नाम दौड़ में 75 से अधिक युवा प्रतिभाग करेगें। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम चंद ने कहा कि भाजयुमो की ओर से प्रत्येक मण्डल में युवाओं की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला मंत्री हरीश रावत,मदन जोशी सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।