Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jul 2023 10:38 am IST

ब्रेकिंग

महाराष्ट्र: रायगढ़ में चट्‌टान खिसकने से 48 घर तबाह, पांच लोगों की मौत; चार जिलों में बाढ़ जैसे हालात


नई दिल्‍ली: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के चलते बुधवार रात चट्टान खिसकने से लगभग 48 घर तबाह हो गए। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 75 लोगों का रेस्क्यू किया गया। अभी मलबे में 127 लोग दबे हैं।

रायगढ़ के इर्शालवाड़ी गांव में इन लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं। मदद व पुनर्वासन मंत्री अनिल पाटिल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जख्मी लोगों को एयरलिफ्ट कराया जाएगा। वहीं, डिप्‍टी सीएम अजित पवार ने कहा कि मृतकों के परिवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।

राज्‍य में NDRF की 12 टीम तैनात

बता दें कि महाराष्‍ट्र के चार जिलों में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात हैं। रायगढ़ जिले में छह में से तीन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इनमें अंबा, पातालगंगा और सावित्री शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुंडलिका, उल्‍हास और गढ़ी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। बाढ़ जैसे हालात के बीच राज्य में एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं।


राज्‍यों के लिए अगले 24 घंटे

तेज बारिश- पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पांडुचेरी, गोवा, कर्नाटक, केरल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख।

हल्की बारिश- अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, झारखंड बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।