दसवीं की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में स्टेट रैंकिंग में 14 वां स्थान प्राप्त करने वाली बीवीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा आयुषी राणा पुत्री मनजीत राणा को इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने दस हजार रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र देकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया है। जिसे लेकर छात्रा सहित स्कूल प्रबंधन व परिजनों में खुशी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन ऑयल के स्थानीय प्रबंधक राजपाल सजवाण ने छात्रा को इंडियन ऑयल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया। जिस पर बीवीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिमलेश नौटियाल ने खुशी जाहिर की है। आयुषी भी इंडियन ऑयल के इस उत्साहवर्धन से खासी उत्तसाहित है।