चंपावत: उत्तराखंड में अवैध नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. शनिवार को चंपावत पुलिस ने 4 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया . पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रही है.चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि नशामुक्त उत्तराखंड 2025 को लेकर प्रदेश में बड़े स्तर पर ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया है. ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत एसओजी, एसटीएफ, एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस नशा तस्करों की खोजबीन में जुटी हुई है.शनिवार को इन सभी टीमों की संयुक्त कार्रवाई में जगदीश सिंह नाम का व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा, जो वर्तमान में धामीसौन कोतवाली चम्पावत क्षेत्र में रह रहा है. जगदीश सिंह वैसे मूल रूप से जिला महेंद्र नगर नेपाल का रहने वाला है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 4 किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई है.आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस खुद ही अपने खेतों से तैयार की है. चरस को ऊंचे दामों में बेचने के लिए नेपाल ले जा रहा था. पुलिस आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.