Read in App


• Thu, 23 May 2024 4:09 pm IST


सरकार ने रोडवेज की नई बसें संचालित करने की मांग


पिथौरागढ़। भाजपा के ओबीसी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामदेव वर्मा ने सरकार से सीमांत में रोडवेज की नई बसें संचालित करने की मांग की है। बुधवार को उन्होंने डीएम रीना जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की अधिकतर बसें पुरानी व मानक तय कर चुकी हैं। इसके बावजूद उक्त बसों को ही सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है, जो आए दिन बीच रास्ते में खराब हो रही है। इससे यात्रियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि जनहित में नई बसों को संचालित किया जाना जरूरी है।