DevBhoomi Insider Desk • Tue, 21 Sep 2021 7:30 am IST
पुरानी पेंशन बहाली को मुख्यालय में गरजे कर्मचारी
उत्तराखंड अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति ने पुरानी पेंशन बहाल किए जाने समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सांकेतिक रूप से धरना देते हुए कहा कि समस्याओं के निराकरण को लेकर लंबे समय से सरकार से गुहार लगाई जा रही है, लेकिन उनकी मांगों पर अमल न किए जाने से उन्हें आंदोलन जैसे कदम उठाने को बाध्य होना पड़ रहा है।