Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 7:00 pm IST

नेशनल

'CRPF' के एक रिटायर अधिकारी की किताब बैन, भ्रम फैलाने की लिखी है बातें


मणिपुर सरकार ने सीआरपीएफ के एक रिटायर अधिकारी की कथित रूप से भ्रामक जानकारी देने के आरोप में लिखी गई एक किताब पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

दिवंगत ब्रिगेडियर सुशील कुमार शर्मा की लिखी गई पुस्तक द कॉम्प्लेक्सिटी कॉलेड मणिपुर: रूट्स, परसेप्शन एंड रियलिटी पर ये कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया गया कि, इसमें भ्रामक और निंदनीय सामग्री है। यह पुस्तक सेवानिवृत्त सीआरपीएफ अधिकारी की पीएचडी थीसिस पर आधारित थी। 

दरअसल, इस पुूस्तक में दावा किया गया था कि, मणिपुर की रियासत में भारत के साथ विलय के समय घाटी क्षेत्र का केवल 700 वर्ग मील शामिल था, जिसका अर्थ था कि पहाड़ी क्षेत्र नागा, कुकी और अन्य लोग रहते थे, जनजातियां इसका हिस्सा नहीं थीं।