Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 4:34 pm IST


यूपी से सटे बार्डर पर मुस्तैद पुलिस और सीआरपीएफ, चेकिग


विधानसभा चुनाव में शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने बार्डर पर चेकिग शुरू कर दी है। साथ ही जिले में भी पुलिस ने पूर्व में प्रकाश में आए और सक्रिय अपराधियों का सत्यापन शुरू कर दिया है। चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों के खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी उपलब्ध हो चुकी है। इसके बाद उत्तर प्रदेश से सटे जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा-पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा और झनकइया बार्डर पर पुलिस ने चेकिग अभियान शुरू कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती पुलिस भी शामिल है। जो आने और जाने वाले वाहनों और संदिग्धों की जांच कर रहे हैं। मंगलवार को रामपुर रोड स्थित यूपी से सटे बार्डर पर पुलिस ने चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की जांच के साथ ही उसमें रखा सामान की भी जांच की। यही नहीं लोगों से पूछताछ भी की गई।