Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 11:15 am IST


राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जाएगा वर्चुअली


पौड़ी: नेहरु युवा केंद्र पौड़ी द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद का जिला स्तरीय आयोजन 18 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि पौड़ी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले की जिला युवा संसद का आयोजन वर्चुअल माध्यम से 18 फरवरी को किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विषय अतुल्य भारत, आत्मनिर्भर भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम दो लाख, द्वितीय को एक लाख पचास हजार, तृतीय प्रतिभागी को एक लाख का पुरुस्कार व दो सांत्वना पुरुस्कार पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।