बागेश्वर : सरयू संगम के ऊपर से जा रहे बिजली के तार काफी नीचे लटक गए है। तार इतने नीचे आए हैं कि वह कभी भी शवदाह की आग की चपेट में आ सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो चौरासी समेत क्षेत्र की बिजली गुल हो जाएगी और करंट फैलने का खतरा अलग से उत्पन्न हो जाएगा। लोगों ने ऊर्जा निगम व प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है।