Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 6:11 pm IST

जन-समस्या

शेयर मार्केट के नाम पर ठगी का एक और आरोपित गिरफ्तार


शेयर मार्केट के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी के आरोपित को पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम ने दबोच लिया। आरोपित पर 2500 का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपित पर कुल छह मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पिथौरागढ़ निवासी होशियार सिंह ने प्रकाश उपाध्याय निवासी ग्राम रजगोड़ा थल के खिलाफ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट पिथौरागढ़ में दर्ज कराई थी। आरोपित के खिलाफ धारा 420 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित को गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की थी।

पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी के बेरीनाग में होने का पता लगाते हुए मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ पिथौरागढ़ थाने में पांच और बेरीनाग थाने में एक मुकदमा पंजीकृत है। आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआइ अनिल कुमार, प्रभारी एसओजी प्रकाश चंद्र पांडेय, साइबर सैल प्रभारी एसआइ प्रियंका इजराल, कांस्टेबल संजू राम, मनमोहन भंडारी, संदीप चंद्, अरविद कुमार शामिल थे।