Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 5:51 pm IST

राजनीति

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने किया अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में प्रतिभाग


81वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (शताब्दी वर्ष) का आयोजन आज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में वर्चूअल माध्यम से आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में देश भर के विधानसभा के अध्यक्ष सम्मलित हुए। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा भवन, देहरादून से वर्चुअल माध्यम से इस सम्मेलन से जुड़े। कोरोना को देखते हुए पीठासीन अधिकारी सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। सम्मेलन में “प्रभावी और सार्थक लोकतंत्र को बढ़ावा देने में विधायिका‘‘ की भूमिका पर चर्चा की गयी।
इस बार के सम्मेलन की थीम ‘विधायिका के कार्यों में आईटी के प्रयोग’ रखी गई।इस सम्मेलन में विधायिका कार्यों में आईटी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो इस पर विस्तार से चर्चा की गयी।