उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन 10 मार्च को ये तस्वीर साफ हो जाएगी. भले की पिछले चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर कांग्रेस के वोट शेयर को गिराया हो, लेकिन इस बार कांग्रेस परिणाम ठीक उलट होने का दावा कर रही है. जिस तरह के कांग्रेस अटकलें लगा रही है, क्या प्रदेश में उलटफेर होगा. ये तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा, लेकिन चुनावी मौसम में वोट शेयर का गणित समझना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या रहा आज तक उत्तराखंड में वोट शेयर...
वहीं, वोट शेयर के मामले में उत्तराखंड में दोनों बड़े दल भाजपा और कांग्रेस औसतन 30 से 35 के बीच ही उत्तराखंड का मत प्रतिशत अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन 2017 के चुनाव परिणाम अप्रत्याशित थे और भाजपा के वोट शेयर में गजब का उछाल देखने को मिला था. भाजपा के कई नेता आज भी उसी गफलत में है कि 2017 के मत प्रतिशत से ही मुकाबला होगा और उसी 46 फीसदी मत प्रतिशत के आस पास ही भाजपा का वोट शेयर रहने वाला है.