सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों के साथ ही अपने बेबाक बयानों की वजह से भी पहचानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर जो भी शेयर करती हैं वह मिनटों में वायरल हो जाता है। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जो अब तेजी से वायरल हो गई है। इस फोटो में उर्फी के कपड़ों को लेकर डिस्कशन नहीं हुआ है बल्कि ये एक्ट्रेस के बेडरूम की है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस किसी के साथ बेड शेयर कर रही हैं।
आइये जानते हैं वह कौन है जो उर्फी के साथ उनके बेड पर सोया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर फोटो एक्ट्रेस के बेडरूम की है। इसमें वो अपने बेड पर पर सोती हुई दिख रही हैं। उनके कमरे में थोड़ा अंधेरा है लेकिन उर्फी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। उर्फी इस बिस्तर में अकेले नहीं है बल्कि उनके साथ कोई और है लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि उनके साथ कोई इंसान सो रहा है तो ऐसा बिलकुल नहीं है। दरअसल उनकी पालतू बिल्ली उनके साथ सो रही है।