रुद्रप्रयाग-बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। डीएम ने मुख्य मोटर मार्ग के बेलनी पुल के साथ ही भाणाधार, नगर पालिका के ट्रंचिंग ग्राउंड, नरकोटा के समीप बंद हो रहे मोटर मार्ग व अगस्त्यमुनि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। अफसरों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने को कहा।