जनपद पौड़ी में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद राजस्व पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे थे. ऐसे में कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था को हटाकर व्यवस्था रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की थी. ऐसे में बीते दिन हुई कैबिनेट में राजस्व पुलिस व्यवस्था को खत्म करने के सरकार के निर्णय का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने स्वागत किया है.
बता दें कि बुधवार को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड में चरणबद्ध तरीके से राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. ऐसे में पहले चरण में पुलिस थानों से सटे राजस्व क्षेत्रों को सिविल पुलिस क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने की शुरुआत को लेकर उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सरकार के इस फैसले की सराहना की है.