Read in App


• Wed, 3 Mar 2021 6:34 pm IST


लक्सर एसडीएम ने घटिया व नकली उर्वरक विक्रेता पर छापेमारी कर की कार्यवाही


उर्वरक खाद बीज भंडार समिति लक्सर द्वारा उप जिलाधिकारी लक्सर को की गई लिखित शिकायत पर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने घटिया नकली उर्वरक बेचने के आरोप में 15 गोदाम सील कर दिए।  बताया गया कि कुछ लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायत की थी कि क्षेत्र में नकली उर्वरक बेचा जा रहा है जिलाधिकारी को शिकायत मिलने पर उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए छापेमारी कर कार्यवाही की गई।