Read in App


• Sat, 24 Jul 2021 9:11 am IST


सुई पंपिंग योजना को लेकर कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन


चंपावत। सुई पंपिंग योजना सुधारने के लिए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पेयजल योजना की मरम्मत के लिए कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने कहा कि करीब 40 साल पुरानी सुंई पंपिंग पेयजल योजना के स्रोत में पानी होने के बावजूद नलों में पानी नहीं आता है। तीसरे दिन पानी आता है और उसकी मात्रा भी पर्याप्त नहीं होती है। लोगों ने कहा कि इस योजना से पॉलिटेक्निक, सुई, कालाकोट, गलचौड़ा आदि स्थानों में पेयजल की आपूर्ति होती है। लोग कई बार संबंधित कार्यालय में गुहार लगा चुके हैं लेकिन पेयजलापूर्ति नहीं सुधर सकी है।