Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 5:39 pm IST


टिहरी और उत्तरकाशी का मुख्य स्मैक सप्लायर गिरफ्तार


उत्तरकाशी : धरासू पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बरेली से स्मैक लाकर देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल सहित अन्य पहाड़ी जनपदों में तस्करी करने वाले मुख्य स्मैक सप्लायर को 24.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आरोपी की स्मैक बेचकर अर्जित संपत्ति की गहनता से जांच कर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह रोकने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत सीओ अनुज कुमार, ऑपरेशन प्रशान्त कुमार तथा एसएचओ धरासू की देखरेख में धरासू पुलिस व एसओजी की टीम ने गत रविवार रात को पुराना थाना धरासू पुल के पास नीरज कुमार पुत्र वेदपाल सिंह, निवासी आंबेडकर कॉलोनी प्रथम डीएल रोड, निकट तारा डेरी थाना डालनवाला, देहरादून को 24.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त स्मैक का मुख्य तस्कर है, जो बरेली से स्मैक खरीदकर देहरादून, उत्तरकाशी व अन्य पहाड़ी जिलों में सप्लाई करता है। कहा कि आरोपी के खिलाफ धरासू थाने में एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि आरोपी ने स्मैक बेचकर जो संपत्ति अर्जित की है, उसकी फाइनेंशियल जांच कर पुलिस जब्ती की कार्रवाई करेगी। उन्होंने टीम में शामिल अशोक कुमार, एसओजी प्रभारी, विनोद पंवार, अरविन्द गिरी, अजय चन्देल आदि को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।