Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 3:20 pm IST


घुड़दौड़ी में युवाओं के लिए सुझाव अभियान कार्यक्रम का आयोजन


पौड़ी : जिला अर्थ एवं संख्या विभाग पौड़ी की ओर से जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक बनाने व अवसरों को विकसित करने को लेकर नवाचार सर्वेक्षण व सुझाव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को स्वरोजगार, उसके महत्व, वर्तमान दौर में स्थिति व भावी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान छात्रों व शिक्षकों ने अपने सुझाव भी दिए। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अर्थ एवं संख्या निदेशालय देहरादून की उप निदेशक डा. इला पंत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। उत्तराखंड में भी युवाओं की बड़ी तादाद है, लेकिन वर्तमान समय में सरकारी नौकरियां सीमित हैं। ऐसे में स्वरोजगार की दिशा में युवाओं को जागरुक बनाए जाने की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक व आधुनिक विधि के साथ तकनीक के उपयोग से स्वरोजगार को बढ़ाया जा सकता है।