जम्मू कश्मीर के संभाग के अखनूर सेक्टर में आज (गुरुवार) को एक संदिग्ध सिलेंडर बरामद किया गया। जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, वैसे ही मौके पर पुलिस और सेना के जवान पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने बम स्क्वायड को मौके पर बुलाया।
दरअसल, विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना काना चक्क के पंचायत मलपुर के गांव चंदेल के सुआ नंबर एक के परगवाल रोड के पास एक संदिग्ध सिलेंडर बरामद हुआ है। इस जगह से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही सेना की यूनिट है। ऐसे में सूचना मिलते ही सेना के जवान मौके पर पहुंचे।
इसके साथ ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। जहां सुरक्षाबलों ने सड़क को बंद कर दिया गया है। बता दें कि इसके बाद इलाके की आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।