Read in App


• Wed, 10 Mar 2021 12:14 pm IST


नागा सन्यासियों के हैरतअंगेज कर्तव्यों से सजी शंभू अटल अखाड़े की पेशवाई


हरिद्वार- कुंभ के दौरान निकलने वाली अखाड़ों की पेशवाई के क्रम में मंगलवार को श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई निकाली गयी। दक्ष मंदिर से शुरू हुई अटल अखाड़े की पेशवाई की अगुवाई अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने की। इस दौरान स्वामी दिव्यानंद गिरी, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रविन्द्रपुरी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष मौजूद रहे। भव्य रूप से निकाली गयी पेशवाई में बड़ी संख्या में नागा संयासी व साधु संत शामिल हुए। नागा सन्यासियों के संतां के दर्शन के लिए पेशवाई मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पेशवाई का स्वागत कर संतों का आशीर्वाद लिया। कनखल स्थित दक्ष मंदिर से शुरू हुई पेशवाई नगर भ्रमण करते हुए बंगाली मोड़ स्थत अखाड़े की छावनी में संपन्न हुई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने दक्ष मंदिर पहुंचकर पेशवाई का स्वागत किया। जिला अधिकारी सी.रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मेला आईजी संजय गुंज्याल आदि सहित कुंभ मेला प्रशासन व मेला पुलिस के अधिकारियों ने भी पेशवाई का स्वागत किया।