Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Nov 2021 8:55 am IST

वीडियो

बाल सुरक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दून में हुआ दौड़ का आयोजन



देहरादून: किडजी ( kidzee), चाइल्ड लाइन 1098 संस्थान  (childline foundation) और यंग इंडियनस (young Indians) के सामूहिक प्रयास से रविवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल सुरक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रेसकोर्स देहरादून में ‘चाइल्ड सेफ्टी अवेयरनेस रन’ का मुफ्त आयोजन किया गया। 6-18 साल की उम्र के बच्चों ने 2 किलोमीटर की इस दौड़ में भरपूर उत्साह से प्रतिभाग किया। आयोजन मे बच्चों की सुरक्षा के लिहाज़ से बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श की जानकारी देंने को खासा महत्वपूर्ण बताया गया। इस मौके पर किडजी के प्रबंध निदेशक अनायास सुनेजा ने कहा कि यह दौड़ बाल सुलक्षा और बाल उत्पीड़न को लेकर एक जागरुकता संदेश के तौर पर काम करेगी। वहीं पर्वतिय बाल मंच की अध्यक्ष और चाइल्ड लाइन 1098 की देहरादून शाखा की चेयरमैन अदिती ने सभी को इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1098 से जुड़ने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।