रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. कल यानी 13 अप्रैल को रणबीर और आलिया की हल्दी सेरेमनी थी. 14 अप्रैल यानि आज शादी है. इस ख़ास मौके पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ ने अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘केसरिया’ का एक टीजर वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है ‘हमारे ईशा और शिवा जल्द ही एक स्पेशल जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं, दोनों को ढेर सारा प्यार, लक और लाइट. टीम ब्रह्मास्त्र की तरफ से मिली इस स्पेशल सौगात के साथ चलिए शुरू करते हैं सेलिब्रेशंस’.