Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 5:40 pm IST

ब्रेकिंग

Video : हरिद्वार में जबरदस्त बारिश, हर की पौढ़ी पर बह कर आई कार



हरिद्वार ।बुधवार को हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश के कारण पूरा शहर पानी पानी हो गया। जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गंगनहर पूरी तरह लबालब बहने लगी ।खड़खड़ी श्मशान घाट के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार तेज बहाव के कारण गंग नहर में चली गई और बहते हुए हर की पौड़ी के सामने से कई किलोमीटर तक पानी में तैरती हुई देखी गई । गनीमत यह रही कि कार में कोई यात्री सवार नहीं था बल्कि कार में सवार होकर हरिद्वार आए लोग होटल में ठहरे हुए थे। देर शाम तक कार को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन ज्यादा पानी होने के चलते सफलता नहीं मिल पाई। बारिश की वजह से गंग नहर में भारी शील्ट आ गई  इससे गंगनहर को बंद भी करना पड़ा।