कोरोना वेक्सिनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। 60 वर्ष से ज़्यादा के लोग कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। वहीँ आज उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी कोरोना वैक्सीन लगवाने दून अस्पताल पहुंची। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ एन एस खत्री ने बताया कि राज्यपाल ने आम जनता की तरह सभी गाइडलाइन्स का पालन किया। कोरोना वैक्सीन लगने के बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया। वे 30 मिनट के करीब अस्पताल में रहीं। उनके साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों ने भी वैक्सीन लगवाई।