ईसी रोड पर 19 दिसंबर को हुई कार से टप्पेबाजी की घटना में करनपुर चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर केस 26 दिसंबर को दर्ज किया गया। उधर, घटना को एक हफ्ता बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।
ईसी रोड निवासी कारोबारी साकेत आहूजा की कार 19 दिसंबर को सुबह ईसी रोड पर मंगला देवी इंटर कॉलेज के बाहर खड़ी थी। सुबह 11 बजे कार पार्क की ओर डेढ़ बजे वापस पहुंचे। इस बीच आप की रैली यहां से निकली तो जगह-जगह पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद टप्पेबाज उनकी कार का पीछे की सीट के बायीं ओर का शीशा तोड़कर बैग चुरा ले गए। बैग में चार हजार रुपये नगदी और अशोक आहूजा नाम के व्यक्ति का आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मीणा आहूजा का पैन कार्ड, गाड़ी की आरसी समेत अन्य दस्तावेज थे। टप्पेबाजी का पता लगने पर साकेत ने करनपुर चौकी में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में 26 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया है। चौकी इंचार्ज नवनीत भंडारी ने बताया कि टप्पेबाजों का अभी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।