Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Dec 2021 6:35 pm IST


ईसी रोड पर कार से टप्पेबाजी में केस दर्ज


ईसी रोड पर 19 दिसंबर को हुई कार से टप्पेबाजी की घटना में करनपुर चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर केस 26 दिसंबर को दर्ज किया गया। उधर, घटना को एक हफ्ता बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।

ईसी रोड निवासी कारोबारी साकेत आहूजा की कार 19 दिसंबर को सुबह ईसी रोड पर मंगला देवी इंटर कॉलेज के बाहर खड़ी थी। सुबह 11 बजे कार पार्क की ओर डेढ़ बजे वापस पहुंचे। इस बीच आप की रैली यहां से निकली तो जगह-जगह पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद टप्पेबाज उनकी कार का पीछे की सीट के बायीं ओर का शीशा तोड़कर बैग चुरा ले गए। बैग में चार हजार रुपये नगदी और अशोक आहूजा नाम के व्यक्ति का आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मीणा आहूजा का पैन कार्ड, गाड़ी की आरसी समेत अन्य दस्तावेज थे। टप्पेबाजी का पता लगने पर साकेत ने करनपुर चौकी में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में 26 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया है। चौकी इंचार्ज नवनीत भंडारी ने बताया कि टप्पेबाजों का अभी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।