Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 12:13 pm IST


छात्रों को दी गई कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी


उत्तरकाशी: इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी की ओर से राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंतरी में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान रेडक्रॉस के पदाधिकारियों ने 50 निर्धन छात्रों को ठंड से बचने के लिए निशुल्क स्वेटर भी वितरित किए।  कार्यक्रम में रेडक्रॉस की तरफ से प्रज्ञा जोशी ने छात्राओं को महिला हाइजीन के बारे में विस्तार से बताया। प्रज्ञा ने सैनेटरी पैड के इस्तेमाल पर जोर देते हुए हाइजीन के माध्यम से गंभीर बीमारियों के बचाव की अहम जानकारी दी। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में स्वच्छ पर्यावरण विषय पर संजय राणा प्रथम, अंशुल द्वितीय व दुर्गेश तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में कोरोना से बचाओ विषय पर संदीप, बबली व अखिलेश क्रमश: अव्वल रहे।