एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। हाल ही में दोनों ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली को बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया है।
जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं। इस कड़ी में कैटरीना ने विक्की के साथ एक क्यूट और फनी वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में कैट विक्की को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ का एक डॉयलॉग बोलकर नींद से जगाती नजर आ रही हैं। फैंस को दोनों का वीडियो खूब पसंद आ रहा है।