दक्षिण पूर्व जिले के कालकाजी थाना इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। एक व्यक्ति ने गुस्से में अपने इकलौते दो साल के बेटे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।
इतना ही नहीं बच्चे को नीचे फेंकने के बाद आरोपी खुद भी तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। दोनों को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
दरअसल, आरोपी शराब का लती है, उसकी पत्नी उसके साथ ससुराल नहीं जा रही थी। इस बात से आरोपी गुस्से में था। फिलहाल, कालकाजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।