प्रदेश प्रधान संगठन के आह्वान पर जिलेभर के प्रधान संगठनों ने गुरुवार को अपनी 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है और पूर्व चेतावनी के अनुसार विकास खंड मुख्यालयों पर ताले जड़ दिए हैं.
प्रधान संगठन ने तालाबंदी के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया जिसमें कहा गया है की सीएससी को ग्राम पंचायतों से 2500 रुपया प्रतिमाह दिए जाने के आदेश को अविलंब वापस लिया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें अपने काम करने में सक्षम हैं इसलिए सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर ग्राम पंचायतों को स्वतंत्र काम करने देना चाहिए प्रधान संगठन का कहना है की 15 वें वित्त की धनराशि में कटौती पर रोक लगाई जाए और पहले की भांति 15वें में कंटेनजेंसी की राशि को 10 प्रतिशत रखा जाना चाहिए
साथ ही मांग की गई है कि ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने के साथ ही सेवाकाल समाप्त होने के बाद 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन भी दी जाय वहीं प्रधान संगठन का कहना है कि कोरोना काल के चलते उनके 2 वर्ष का कार्यकाल बर्बाद हो चुका है उनके कार्यकाल को 2 वर्ष आगे बढ़ाया जाए प्रधान संघ के अध्यक्ष मोनू सती ने कहा कि जब तक सरकार प्रधान संगठन की बातों को अनसुना करेगी तब तक वह आंदोलनरत रहेंगे