हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाख 80 हजार रुपये या इससे कम सालाना आय वाले परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
इसकी शुरूआत 21 नवंबर से नए आयुष्मान कार्ड बांटकर की जाएगी। सीएम मनोहर लाल 21 नवंबर सोमवार सुबह 11 बजे गुरुग्राम से इस योजना की शुरूआत करेंगे। उपायुक्त प्रीति ने यह जानकारी दी। बताया कि, सीएम अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कवर होने वाले एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
जिले में 21 नवंबर को सिविल अस्पताल की नई इमारत से स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता 100 लाभपात्रों को आयुष्मान कार्ड बांटकर इस योजना का शुभारंभ करेंगे। अंत्योदय परिवार के सदस्य किसी भी सीएससी सेंटर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।