राजकीय इंटर कॉलेज फोल्ड में शिक्षिका भारती बिजल्वाण ने टिस्का मिस्टर एंड मिसेज इंडिया सीजन-टू के शीर्ष पांच में जगह बनाई है। उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।
टिहरी जनपद के साबली गांव निवासी भारती पुत्री टीकाराम बहुगुणा (38) डुंडा ब्लॉक के जीआईसी फोल्ड में अर्थशास्त्र विषय की प्रवक्ता हैं। उन्होंने हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में हुई टिस्का मिस्टर एंड मिसेज इंडिया के सीजन टू में प्रतिभाग किया। इसमें 40 मॉडलों के बीच टॉप पांच के लिए कड़ा मुकाबला रहा। शिक्षिका भारती ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था लेकिन नौकरी में आने के बाद वह अपने शौक को पूरा नहीं कर पाई। इस प्रतियोगिता के जरिये उन्हें अपने शौक को दोबारा जीने का मौका मिला। उनके पति अरुण बिजल्वाण ने भी उनका मनोबल बढ़ाया।