चंपावत : नगर पालिका परिषद चम्पावत क्षेत्र के अंतर्गत जिला प्रशासन के सौजन्य से पालिका द्वारा वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से साफ सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन को सुदृढ़ किये जाने के सम्बन्ध में शनिवार को जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद की उपस्थिति में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें नगर क्षेत्र में संचालित विभन्न विभागों और नगरपालिका के कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया। लोगों से पालीथीन का उपयोग न करने की अपील की।