बाराकोट के बर्दाखान क्षेत्र के लोग अब संचार सुविधा से जुड़ गए हैं। यहां की दो हजार से अधिक आबादी के लिए कोई भी संचार सेवा नहीं थी। यहां एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर के काम करने से लेागों को संचार सुविधा मिलने लगी है। इससे गदगद लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। ज्येष्ठ उपप्रमुख नंदाबल्लभ बगौली, लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी आदि लोग लंबे समय से मोबाइल टावर लगाने की मांग कर रहे थे। लोग पहाड़ों के ऊंचे स्थानों में जाकर बात करने के लिए मजबूर थे। मोबाइल नेटवर्क न होने से कोरोना काल में छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित रही थी।