Read in App


• Tue, 2 Mar 2021 1:46 pm IST


गैरसैंण लाठीचार्ज पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत


उत्तराखंड की गिश्मकालीन राजधानी गैरसैंण में हाल ही में हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत शुरु हो गयी है । इसी के चलते राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा  ‘मैं,  राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उत्तराखंड राज्य, उत्तराखंड के भाई-बहनों ने इसलिये बनाया कि वो सड़क की मांग को लेकर के, सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर के और दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं का सम्मान करने की मांग को लेकर के भराड़ीसैंण  पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे तो उन पर लाठीचार्ज होगा? साथ ही उन्होंने कहा कि  मैं आज अपने को बहुत आहत और शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। उनकी लड़ाई राजनैतिक नहीं है, लाठी हम पर चलाइये। कल मैं, सड़क की शुरुआत में सांकेतिक विरोध पर बैठने की इस लाठीचार्ज से पहले घोषणा कर चुका हूं। आइये न यदि आपकी लाठी इतनी ही बेचैन है तो मेरा सर फोड़िये वहां’।