Read in App


• Thu, 18 Mar 2021 1:05 pm IST


पॉलीथिन के प्रयोग पर दो व्यापारियों का 10 हजार रुपये का चालान


चंपावत-नगर पंचायत का पॉलीथिन का प्रयोग करने और नालियों के ऊपर अतिक्रमण करने वालों खिलाफ अभियान जारी है। नगर पंचायत की टीम ने पॉलीथिन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर दो व्यापारियों का पांच-पांच हजार का चालान किया। इसके अलावा रास्तों पर गंदा पानी डालने महिला समेत तीन लोगों का पांच-पांच सौ रुपये का चालान किया गया।