हरिद्वार : चंडीगढ़ से भाई और भाभी के साथ आया किशोर लापता हो गया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि लक्की उर्फ लखविन्दर सिंह निवासी राम दरबार चंडीगढ़ 18 जुलाई को अपने भाई जसप्रीत उर्फ काका (17) और पत्नी रितू के साथ आया था। जब वह विष्णु घाट पर स्नान कर रहे थे, उस दौरान उसका भाई जसप्रीत लापता हो गया। उन्होंने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।