Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Jun 2023 3:24 pm IST


यूपी से चारा लेने उत्तराखंड आई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला


काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले में सीमावर्ती क्षेत्र के गांव से जसपुर स्थित खेत में चारा लेने आई महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया. महिला की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.उत्तराखंड बॉर्डर से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी मुरारी सिंह की 45 वर्षीय पत्नी कमलेश देवी उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने आयी थी. इस दौरान महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, गुलदार का हमला इतना घातक था कि महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. गुलदार के हमले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल पहुंच गया. इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गुस्साए ग्रामीणों का कहना था कि गुलदार क्षेत्र में कई घटनाएं कर चुका है. इसके बावजूद वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ग्रामीणों का आरोप है घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे.वहीं घटना की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने आई थी. यहां गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई.