प्रशासन डुंगरीपंत-खेड़ाखाल मोटर मार्ग पर हुए सुधारीकरण की जांच करवाएगा। उप जिलाधिकारी श्रीनगर रविंद्र बिष्ट ने पीडब्लूडी से सुधारीकरण संबंधी पत्रावलियां तलब की हैं।
विकास खंड खिर्सू के अंतर्गत 35 साल पहले डुंगरीपंत-भट्टीसेरा-लगाल्यूंबगड़-छांतीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था। जनता की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करते हुए सरकार ने 5 साल पूर्व इसका सुधारीकरण और डामरीकरण करवाया लेकिन दो साल के भीतर डामर उखड़ गया। अब दोबारा से इसका डामरीकरण किया जा रहा है।