Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Apr 2022 1:05 pm IST


अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर चौकी में हंगामा


बाजपुर अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर लोगों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया। आरोप है कि अवैध खनन का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक महिला के साथ अभद्रता कर हाथापाई की।मंगलवार शाम गांव बन्नाखेड़ा निवासी ममता चौरसिया अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी कि उसी दौरान अवैध खनन से भरा एक डंपर आया। आरोप है कि विरोध करने पर दो भाईयों ने ममता के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा किया। लोगों ने मुख्य मार्ग से गुजरने वाले ओवरलोड और अवैध खनन के वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। इधर, ममता चौरसिया ने पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।