बागेश्वर: बागेश्वर नगर में यातायात सुगम बनाने के लिए पुलिस की मुहिम जारी है। गुरुवार को पुलिस ने कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में अभियान चलाया। सड़क पर फैले निर्माण सामग्री को हटवाया। कपकोट में थानाध्यक्ष मदन लाल ने कपकोट बाजार क्षेत्र में सड़क मार्ग में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटवाया। प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण कर रखे गये सामान अंदर करवाया। सड़क किनारे रखी निर्माण सामग्री हटाकर सड़क को चौड़ा किया।