रुद्रप्रयाग: बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि में संचालित केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र भटवाड़ी सुनार में अम्मा की स्मृतियों से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव की वृद्ध महिला अषाड़ी देवी ने कई तरह के पारंपरिक व्यंजन बनाए। बाल विकास परियोजना की क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्वारा वृद्ध महिला को साड़ी देकर सम्मानित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों को पोषण के पांच सूत्रों व गर्भवतियों को हजार सुनहरे दिवस के बारे में जानकारी दी गई। दिव्या देवी की बालिका को बेबी किट भी प्रदान की गई। इसके साथ ही नंदा गौरा योजना व महालक्ष्मी योजना में आवेदन करने को लेकर भी जानकारी दी गई।