कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार सुबह से ही जारी है। रुझानों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी बढ़त बनाए हुए है।
वहीं, काउंटिंग के लिए
मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती के बीच दक्षिण 24 परगना के
डायमंड हार्बर के एक बूथ में ब्लास्ट हुआ। मालदा के एक काउंटिंग सेंटर में एक शख्स
बैलेट बॉक्स लेकर भागा। नदिया जिले में लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। वहीं, बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप है कि उनके लोगों को मतदान केंद्र नहीं
जाने दिया जा रहा है।
हिंसा फैलाने वाले अपने जन्म को कोसेंगे: गवर्नर
बंगाल गवर्नर सीवी आनंद बोस ने आज हिंसा पर एक्शन लेने की
बात कही। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बंगाल में सड़कों पर हिंसा फैलाई, वो अपने पैदा
होने के दिन को कोसेंगे। सारी मशीनरी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर एक्शन लेने
में लगा दी जाएगी। हम बंगाल को नए पीढ़ी के लिए सुरक्षित जगह बनाएंगे।
पंचायत चुनाव में अबतक के परिणाम
ग्राम पंचायत: सीटें- 63229
पार्टी बढ़त
जीत कुल
टीएमसी- 3166 3445 6611
भाजपा- 766 620 1386
सीपीएम- 628 227 855
कांग्रेस - 278 103 381
अन्य- 1431 283 1714
पंचायत समिति: सीटें- 9730
टीएमसी- 261
जिला परिषद: सीटें- 928
टीएमसी- 10