Read in App


• Thu, 11 Feb 2021 12:56 pm IST


चमोली ऋषिगंगा आपदाः एनजीआरआई ने किया जल विद्युत परियोजना की सुरंग का थ्रीडी मैप तैयार


चमोली जिले के तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की सुरंग में फंसे लोगों का शायद अब शीघ्र ही पता चला जाएगा। चारधाम रेल प्रोजेक्ट के काम को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए एयरबोर्न हाई रेजुलेशन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे कर रही नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनजीआरआई) ने तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की सुरंग का एयरबोर्न हाई रेजुलेशन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे पूरा करने के बाद रिपोर्ट एनडीआरएफ व राज्य सरकार को सौंप दी है। सर्वे के बाद सुरंग का थ्रीडी मैप तैयार किया गया है। जिससे सुरंग की वस्तुस्थिति का पता चल सकेगा और रेस्क्यू आपरेशन को पूरा करने में मदद मिलेगी।