Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Mar 2023 8:30 am IST

मनोरंजन

फैशन इवेंट में पहुंचीं मुकेश अंबानी की छोटी बहु, गुलाबी साड़ी में लगीं बेहद खूबसूरत


देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट इन दिनों खूब लाइमलाइट में हैं। राधिका जल्द ही अनंत अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में राधिका जहां भी जाती हैं सुर्ख़ियों में आ जाती हैं।  ऐसा ही इस बार अबू जानी और संदीप खोसला के फैशन इवेंट में भी हुआ। वे जैसे ही गुलाबी रंग की साड़ी पहन कर इस इवेंट में पहुंची तो सभी की निगाहें उन पर ठहर गईं।   इस इवेंट में राधिका का लुक सबसे हटकर और एलिगेंट लग रहा था।  
बता दें कि बीते 2 मार्च को फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला की फैशन फिल्म 'मेरा नूर है मशहूर' का प्रीमियर हुआ।
इस इवेंट में कई सितारों ने शिरकत की, लेकिन हर किसी की नजरें राधिका पर टिकी रहीं। राधिका ने इस दौरान पिंक कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ईयररिंग्स और नेकलेस कैरी किया था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं। राधिका के इस लुक को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर तारीफ की। एक यूजर ने तो बॉलीवुड वालों को नसीहत तक दे डाली।  शख्स ने लिखा, "बॉलीवुड वालों कुछ सीखो इनसे, इसे कहते हैं एलिगेंस विथ क्लास।'  वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, "कितनी गॉर्जियस है ये, सिंपल और स्वीट।'  एक अन्य ने लिखा, 'क्या लग रही है' बता दें, हाल ही में राधिका और अनंत अंबानी की सगाई हुई है।