टनकपुर : टनकपुर- बनबसा नेशनल हाईवे के पास एक मारुति शिफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें यूपी निवासी दो श्रद्धालु घायल हो गए। जबकि तीन अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोट आई है। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे।मंगलवार देर रात मारुति कार संख्या यूपी32 जेई 0308 बनबसा से मां पूर्णागिरि दर्शन को आ रही थी। तभी चालक की झपकी के कारण वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दोनों तहसील महमूदाबाद, जिला सीतापुर, यूपी निवासी 24 वर्षीय अजय वर्मा पुत्र रामपाल और 25 वर्षीय रोहित वर्मा पुत्र रामगोपाल घायल हो गए। जबकि सीतापुर, यूपी निवासी चालक अनुज वर्मा, प्रमोद और धनपाल वर्मा को मामूली चोटें आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस कर्मियों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को तुरंत टनकपुर उपजिला अस्पताल पहुंचाया। चालक अनुज ने बताया कि रात के समय उन्हें हल्की सी नींद आने के कारण सड़क पर किसी शख्स का प्रतिबिंब दिखाई दिया। जिस कारण वह उसे बचाने के प्रयास में डिवाइडर से जा टकराए। चिकित्सकों ने दोनों घायल श्रद्धालुओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।