Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 9:23 am IST


उत्तराखंड में शासन ने 100 जेई की तैनाती को दी मंजूरी, तेजी पकड़ेगा जल जीवन मिशन


उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जल संयोजन से जोड़ने के लिए चल रही मुहिम अब तेजी से परवान चढ़ेगी। नई पेयजल योजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने समेत अन्य कार्यों में आ रही कठिनाइयां जल्द ही दूर हो जाएंगी। इस क्रम में शासन ने जल संस्थान व पेयजल निगम को उपनल के माध्यम से सौ अवर अभियंता (जेई) की तैनाती को हरी झंडी दे दी है। अपर सचिव एवं पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक उदयराज सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग से भी पेयजल निगम को 79 नए जेई मिल गए हैं।

केंद्र के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को स्वच्छ एवं पर्याप्त जलापूर्ति के लिए उसे जल संयोजन से जोड़ा जा रहा है। राज्य में इसका द्वितीय चरण भी शुरू हो चुका है, लेकिन मिशन से जुड़ी योजनाओं की डीपीआर तैयार करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। वजह यह कि पेयजल निगम और जल संस्थान के पास अवर अभियंताओं का भारी टोटा है। इसे देखते हुए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आउटसोर्सिंग पर जेई रखने और मिशन से मुख्य रूप से जुड़े पेयजल निगम में अवर अभियंताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग को अधियाचन भेजने के निर्देश दिए थे।