श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाएं पर मिली आपत्तियों और सुझाव पर सुनवाई के लिए समिति का गठन किया गया है। यह समिति 22 नवंबर को सुनवाई करेगी।पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने शासन की अधिसूचना के क्रम में नगर पालिका परिषद् श्रीनगर को नगर निगम के नाम से उच्चीकृत किऐ जाने हेतु मिली आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई के लिए यह समिति गठन के आदेश जारी किए है। अब यह समिति आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई करेगी।