रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत निजी कंपनियों की मदद से मुरादाबाद रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अत्याधुनिक शौचालय बनाए जा रहे हैं। बता दे, योजना के पहले चरण में विभिन्न स्टेशनों पर 39 अत्याधुनिक शौचालय बनाए जा चुके हैं।
वही आपको बता दे, अगले चरण में देहरादून, हरिद्वार, बरेली समेत कई अन्य स्टेशनों पर भी अत्याधुनिक शौचालय बनाए जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश के मुताबिक रेल यात्रियों को ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। यात्रियों को स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक शौचालय की सुविधा मिले, इसके लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड शौचालय बनाए जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, बरेली मुरादाबाद जैसे बड़े स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियां लगाए जाने के साथ ही लिफ्ट भी लगाई गई है। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलें।